Ghazipur : ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत से गुस्साई छात्राओं ने किया सड़क जाम

  • छात्रा श्रेया चौहान साइकिल से जा रही थी पढ़ने
  • सुभाष विद्या मंदिर डिग्री कालेज की कक्षा छः की छात्रा थी
  • जाम लगने से दोनों तरफ लगी वाहनो की लंबी कतार

Bahriabad Ghazipur : बहरियाबाद-चिरैयाकोट मार्ग पर मंगलवार को सुभाष विद्या मंदिर डिग्री कालेज के सामने ट्रक से कुचल कर 12 वर्षीया छात्रा की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए कालेज के छात्र-छात्राओ ने मांगो को लेकर सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग जाम कर धरने पर बैठ गये। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी जखनियां अतुल कुमार मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिये। इसके बाद जाम व धरना समाप्त हो गया। लेकिन पुन: परिजनो के साथ ग्रामीणों ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग के साथ पानी टंकी त्रिमुहानी पर चक्का जाम कर दिया। लगभग साढ़े तीन घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले ईलाज के नाम पर सादात भेज दिया। जानकारी के अनुसार नादेपुर गांव निवासी चंद्रकेश चौहान की पुत्री श्रेया चौहान (12) कक्षा छह में पढ़ती थी। वह सुबह साइकिल से स्कूल के लिए निकली।

जैसे ही वह कालेज के पास पहुंची पीछे से तेज गति से ओवर टेक कर आ रहा ट्रक की चपेट मे आ गई। ट्रक के धक्के से वह साइकिल सहित सड़क किनारे झाड़ी गिरकर मृत पड़ी थी। पुलिस छात्रा को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सादात लेकर चली गई। इधर सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। घर की महिलाएं और पुरुष रोते-विलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी होते ही कालेज के छात्र छात्राएं व ग्रामीणों ने मृतका के परिवार को मुआवजा की मांग को लेकर कालेज के सामने सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग जाम कर धरने पर बैठ गये। छात्रों की मांग थी कि दोनो तरफ स्पीड ब्रेकर व सीसी. कैमरा लगाया जाये। घटना की सूचना मिलते ही जखनियां उप जिलाधिकारी अलुल कुमार और कालेज प्रबंधक अजय सहाय मौके पर पहुंच गये। उन्होने धरना पर बैठी छात्राओं को आश्वासन दिया। इसके बाद जाम समाप्त हो गया। तभी पीड़ित परिवार को लेकर ग्रामीण पानी टंकी त्रिमुहानी पहुंच कर पुन: चक्का जाम कर दिये।

जहां परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग पर अड गये। लगभग एक घंटे बाद उप जिलाधिकारी जखनियां अतुल कुमार व सीओ. सैदपुर रामकृष्ण ने आश्वासन दिया कि परिवार की स्थिति का सर्वेक्षण कर हर सम्भव सहायता के लिए कार्रवाई की जायेगी। जिसके बाद चक्का जाम व धरना-प्रदर्शन समाप्त कर सीओ. रामकृष्ण ने बताया कि मृतका छात्रा के पिता चंद्रकेश चौहान की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटना में शामिल ट्रक को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।

परिवार सहित विद्यालय की छात्राओ का रहा रो रो कर बुरा हाल

बहरियाबाद। घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। वे रोतें-चिल्लाते घटनास्थल पर पहुंचे। मां सुनीता व पिता चंद्रकेश शव के साथ सादात चले गये। इधर दादी रम्भा बेहोश होकर गिर पड़ी। जिनका ईलाज पास में ही स्थित प्राइवेट चिकित्सक के यहां स्वयं सीओ. सैदपुर ने अस्पताल जाकर कराया। छात्रा सुभाष विद्या मंदिर में इंटर कालेज में कक्षा छ:की छात्रा थी। बडा भाई भी सत्यम भी उसी के कालेज मे कक्षा आठ का विद्यार्थी है। बड़ी मां व अन्य महिलाओ का रो रो कर बुरा हाल रहा। इधर कालेज की दर्जनों छात्राएं रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी।

गाजीपुर। बहरियाबाद-चिरैयाकोट मार्ग पर पटरी की साफ-सफाई न होने के कारण सड़क के दोनो तरफ पटरियों पर झाड़िया उग आई है। जिस कारण तीब्र गति से आ रहे वाहनों से बचकर पैदल व साइकिल सवार पिच रोड से हट नही पाते है। जो दुर्घटना का कारण बन जाते है।

बहरियाबाद। बहरियाबाद-चिरैयाकोट मार्ग पर स्थित सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज व डिग्री कालेज के दोनो तरफ पूर्व में स्पीड ब्रेकर बना हुआ था। जो सड़क मरम्मत के दौरान बराबर कर दिया गया। जिससे अंधाधुंध चल रहे ट्रकों व डम्फरो सहित अन्य वाहनों की गति कम नही हो रही है। जबकि इंटर कालेज में 727 बालक व 782 बालिकाएं अध्यनरत है। व डिग्री कालेज में लगभग 800 छात्र-छात्राएं भी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें