
जमानियां गाजीपुर। कोतवाली के बलुआ गंगा घाट पर रविवार की देर रात बिहार से जल भरने आये कावरियां नहाते समय डूब गया।सोमवार को गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला। बिहार के कुदरा थाना के कर्मा गांव निवासी गुड्डू पासवान {32}कांवरियों के साथ जमानियां के बलुआ गंगाघाट पर जल भरने आया था। स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूब गया। उसके साथ आये कावरियां चिल्लाने लगे। घाट पर तैनात गोताखोरों के प्रयास के बाद भी कही पता नहीं चला। सुबह कोतवाली प्रभारी प्रमोद सिंह घाट पर पहुंचे। उन् गोताखोरों की मदद से काफी मेहनत के बाद शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की ड्यूटी लगी थी। भीड़ होने के कारण स्थानीय लोग भी प्रशासन की सहायता में लगे रहे।