
- पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गयी है
- परिजन परेशान होकर बच्चो को ढूंढ रहे है
जमानियां, गाज़ीपुर । थाना क्षेत्र के उमरगंज नई बस्ती गांव स्थित एक ईंट भट्ठे से बीते 22 अप्रैल को छह बच्चों के अचानक लापता हो जाने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को गुमशुदगी का मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
रेवतीपुर थाना के डेढ़गांवा निवासी ओम प्रकाश बनवासी परिवार के साथ उमरगंज नई बस्ती गांव स्थित ईंट भट्ठे पर पिछले एक वर्ष से काम कर रहे थे। 22 अप्रैल को शाम करीब 4.30 बजे काम के दौरान उनके बच्चे अतवारी (13), अर्जुन (12) और रोशन (9), जबकि अन्य मजदूरों के लक्षमीना (6), बेफी (6) और अमित (10) एक साथ खेलते हुए अचानक लापता हो गए।
काम समाप्त कर जब परिजन झोपड़ियों पर लौटे तो बच्चों का कहीं पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद भी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला। परिजन आसपास के भट्ठे, रिश्तेदारों और गांवों में भी बच्चों की तलाश करते रहे, लेकिन निराशा हाथ लगी। परेशान परिजन जब थक गये तो 25 अप्रैल को कोतवाली जमानियां पहुंचे और तहरीर देकर बच्चों की बरामदगी की गुहार लगाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली और बच्चों की तलाश के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।अचानक छह बच्चो के लापता होने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गयी। बच्चो की बरामदगी के पुलिस लगाकर दौड़ भाग करने लगी। सवाल है कि ये सभी बच्चे खेलते खेलये कहां चले गये।
परिजन हर परिचित स्थानों पर तलाश करके थक चुके हैं। इसके बाद सभी मजदूर पुलिस अधीक्षक से मिलने आये थे।प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्चों की तलाश की जा रही है।