गाजीपुर: व्यापारी के घर 15 लाख नकद व जेवरात की चोरी, गुस्साए व्यापारियों ने किया सड़क जाम

सेवराई, गाजीपुर : गहमर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय बाजार में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की नकदी, जेवरात और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने छत के रास्ते घर में दाखिल होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना देने के घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे आक्रोशित लोगों ने मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया।

जानकारी के अनुसार, भदौरा बाजार निवासी गोविंद कुमार जायसवाल उर्फ पप्पू का परिवार दर्शन-पूजन के लिए बैजनाथ धाम गया था। बताया जाता है कि चोर पीछे के रास्ते से छत पर लगी लोहे की जाली को तोड़कर घर में दाखिल हो गए। अंदर कमरों में रखी अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे पंद्रह लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के जेवरात उठा ले गए।

पीड़ित परिवार जब सोमवार की सुबह घर वापस लौटा तो दुकान का सामान बिखरा देख घटना की जानकारी हुई। चोरी की जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। सभी व्यापारी भी पहुंच गए। लोगों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी, लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस काफी देर से पहुंची। इससे गुस्साए व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया।

जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित गोविंद जायसवाल ने बताया कि बेटी की शादी करने के लिए करीब 15 लाख रुपये नकद और लाखों के जेवरात रखे हुए थे, जो चोरी हो गए। मौके पर पहुंचे गहमर कोतवाल शैलेश मिश्रा ने पांच दिनों के भीतर चोरी की घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया।

व्यापारियों ने कहा कि 10 दिनों के अंदर करीब 15 दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी मामले में पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया है और न ही अभी तक कोई कार्रवाई की गई है। गहमर कोतवाल शैलेश मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू

गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें