गाजियाबाद : नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

गाजियाबाद : नेशनल हाईवे सुंदरदीप कॉलेज के सामने एक बाइक सवार युवक और पिकअप गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस की सहायता से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय रिहान पुत्र खालिद निवासी ग्राम पीपलेड़ा, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रिहान रात्रि करीब 8 बजे मसूरी जिम से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान सुंदरदीप कॉलेज के पास उसकी बाइक की पिकअप गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद युवक सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय लोगों ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर किया गया। दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन उसकी पहचान के प्रयास जारी हैं। एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें