Ghaziabad : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

  • युवक की पहचान ननकागढ़ी के रूप में हुई

Ghaziabad : मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक के शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संभवत युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक युवक की पहचान रिहान नामक निवासी ननका गढ़ी के रूप में हुई है। एसीपी लिपि नगायच ने जानकारी देते हुए बताया कि मसूरी पुलिस को सूचना मिली कि आकाश नगर रेलवे ट्रैक के पास जेल चौकी क्षेत्र पर सूचना प्राप्त हुई की एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ है।

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पहुंची और युवक के शव को कब्जे में ले लिया और शव की पहचान के प्रयास में जुट गई। हालांकि युवक की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष रही होगी और युवक के शव को पहचान के प्रयास से सोशल मीडिया पर डालकर पहचान के प्रयास किए गए। इसी बीच युवक की पहचान रिहान पुत्र पप्पू निवासी ननका गढ़ी के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही पता चल पाएगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें