
Gaziabad : पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ के आदेश के बाद गाजियाबाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जहां क्राइम ब्रांच और वेवसिटी पुलिस ने एक 50,000 के इनामी बदमाश, जो आतंक का पर्याय बना हुआ था, को मुठभेड़ के बाद मार गिराया था। वहीं इंदिरापुरम में भी पुलिस मुठभेड़ का मामला सामने आया है।
हालांकि, कमिश्नरेट के महिला थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दिखाया कि महिला पुलिस भी किसी से कम नहीं। इसी बीच, महिला पुलिस के द्वारा की गई मुठभेड़ में बदमाश घायल हुआ और सॉरी बोलता नजर आया। एसीपी उपासना पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना पुलिस के द्वारा मुठभेड़ में लूट, चोरी, छिनैती की घटनाओं को करने वाले एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल स्कूटी, एक टेबलेट, एक चोरी का मोबाइल, अवैध असलहा व कारतूस बरामद किए गए हैं।

बीती रात्रि में महिला थाना पुलिस द्वारा चौकी लोहिया नगर के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान, एक स्कूटी सवार बदमाश मेरठ रोड की तरफ से आता दिखायी दिया। जिसे इशारे एवं टॉर्च की रोशनी में रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु बदमाश नहीं रुका। स्कूटी सवार बदमाश ने स्कूटी को पीछे मोड़कर दाहिने और रास्ते की ओर भागने का प्रयास किया।
जिसका पीछा पुलिस द्वारा किया गया और स्कूटी सवार व्यक्ति मोड़ पर ही अनियंत्रित होकर गिर गया। जब पुलिस ने आत्मसर्मपण के लिए कहा, तो बदमाश अपने आप को पुलिस की ओर आता देख, जान से मारने की नियत से फायरिंग करने का प्रयास किया। इस दौरान, महिला पुलिस ने भी प्रशिक्षित तरीके से फायरिंग की।
स्कूटी सवार बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश, जितेंद्र पुत्र नंदकिशोर निवासी कुंए वाली गली, सेक्टर 9, थाना विजयनगर, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसे इलाज के लिए जिला एमएमजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
पूछताछ में, बदमाश ने बताया कि वह एनसीआर क्षेत्रों से मोटरसाइकिल, स्कूटी आदि चोरी कर उसका प्रयोग करता है। वह चलते-फिरते व्यक्तियों से उनके फोन, रुपये, आदि सामान छीनकर भाग जाता है। फिर, सस्ते दामों में बेचकर जो पैसा मिलता है, उससे अपने शौक पूरे करता है। उसने बताया कि टैबलेट, फोन और स्कूटी, जो बरामद हुए हैं, वे उसने कल रात में थाना क्रासिंग रिपब्लिक, कमला हॉल के पास एक मकान से चोरी किए थे।
बदमाश ने यह भी बताया कि वह पिछले साल दिल्ली से चोरी की गई स्कूटी का इस्तेमाल कर रहा था। घायल बदमाश, जितेंद्र, पर लूट, चोरी, छिनैती से संबंधित आठ मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में महिला थाना की टीम शामिल है, जो कमिश्नरेट गाजियाबाद की है।
यह भी पढ़े : Bihar Rape : युवती की नहीं हो रही थी शादी, तांत्रिक के पास पहुंची; पाखंडी ने डेढ़ साल तक किया दुष्कर्म