
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में पूजा करने गईं एक महिला पर सोसायटी के ही एक व्यक्ति ने मन्दिर में प्रसाद चोरी करने का मिथ्या आरोप लगाकर उसकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। जबकि मन्दिर के पुजारी ने मन्दिर में चोरी की किसी भी घटना से इंकार किया है।
वहीं, आरोप लगाने वाले व्यक्ति ने महिला पर मन्दिर में चोरी जैसे घिनौने आरोप लगाने का एक संदेश आरडब्लूए के कार्यवाहक अध्यक्ष के सोशल मीडिया ग्रुप में भी पोस्ट कर दिया। इन आरोपों से महिला खुद को अपमानित महसूस कर रही है। इस मामले की सूचना मिलते ही पीड़ित महिला अपने साथ अन्य महिलाओं को लेकर आरडब्लूए कार्यालय पहुंची और वहां आरोपित के खिलाफ कार्यवाही के लिए हंगामा काटा।
आरडब्लूए कार्यालय से कोई संतुष्टिपूर्ण उत्तर न मिलने पर पीड़ित महिला ने थाना सिहानीगेट पर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। इसके साथ ही महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत एसीपी नंदग्राम से भी की है।
महिला ने बताया कि सोसायटी के ही एक व्यक्ति ने उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। वह केवल दिनचर्या के अनुरूप मन्दिर में जाती हैं और पूजा पाठ करती हैं। थोड़ा समय मंदिर के सकारात्मक वातावरण में बिताने के बाद वह वापस अपने घर आ जाती हैं। उन्होंने बताया कि इन आरोपों की जानकारी मिलने पर जब वह व्यक्ति के घर मंदिर के पुजारी को लेकर पहुंची तो उसने घर के दरवाजे पर भी जमकर अभद्रता करते हुए सब्जी की दुकान पर भी चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुझे धक्का देकर गिरा दिया और वहां से भगा दिया।
पीड़िता ने कहा है कि इस हरकत से उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुँची है। इस घटना के बाद सोसायटी की महिलाओं में रोष व्याप्त है और उन्होंने भी आरोपित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।