गाजियाबाद : ड्यूटी से लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हुईं महिला सब इंस्पेक्टर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

गाजियाबाद : पुलिस विभाग में एक और दुखद खबर से कमिश्नरेट का पूरा पुलिस महकमा गम के माहौल में डूब गया। दरअसल, 2023 बैच की एक महिला सब इंस्पेक्टर कविनगर थाने की शास्त्री नगर चौकी पर तैनात थी। रात्रि करीब 1:00 बजे वह ड्यूटी से अपने आवास जा रही थी। इसी बीच उनकी बुलेट बाइक के सामने एक स्ट्रीट डॉग आ गया। उसे बचाने के चक्कर में महिला सब इंस्पेक्टर की बाइक अनबैलेंस होकर गिर गई।

गिरने से हेलमेट दूर जा गिरा और सिर में गंभीर चोट लग गई। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि कविनगर में करीब दो साल से तैनात महिला दरोगा रिचा शर्मा शास्त्री नगर चौकी पर तैनात थीं। रात्रि करीब एक बजे वह अपनी बुलेट बाइक से आवास के लिए निकली थीं कि कार्टेज चौराहे के पास एक स्ट्रीट डॉग सामने आ गया। उसे बचाने के दौरान उनकी बाइक वैगनआर कार से टकराकर फिसल गई और वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।

हेलमेट गिर जाने के कारण सिर में गहरी चोट आई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। 2023 बैच की सब इंस्पेक्टर रिचा शर्मा मूल रूप से कानपुर की रहने वाली थीं।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें