Ghaziabad : प्लॉट दिलाने के नाम पर महिला से 4.71 लाख की ठगी, मसूरी पुलिस जांच में जुटी

Ghaziabad : मसूरी क्षेत्र में अवैध कॉलोनी में प्लॉट दिलाने का झांसा देकर एक महिला से 4.71 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर मसूरी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सिहानी निवासी शकीना बानो ने इसी वर्ष मार्च माह में डासना के रहने वाले महताब आलम के साथ 100 गज के भूखंड का सौदा किया था। सौदे के दौरान पीड़िता के पति ने महताब आलम के खाते में 4.21 लाख रुपये ट्रांसफर किए, जबकि 50 हजार रुपये नकद दिए। आरोप है कि महताब आलम ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जमीन का कब्जा जल्द ही दे दिया जाएगा।

कुछ समय बाद शकीना बानो को पता चला कि जिस जमीन का सौदा उनसे किया गया है, वह किसी अन्य व्यक्ति की संपत्ति है और संबंधित कॉलोनी भी अवैध है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने कुछ दिनों में पैसा वापस करने का भरोसा दिया, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी रुपये नहीं लौटाए और बाद में देने से साफ इनकार कर दिया।

लाचार होकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मसूरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि दस्तावेजों की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें