
ग़ाज़ियाबाद: जनपद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गदाना गांव में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां 26 वर्षीय महिला स्वाति की उसके ही पति ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
मृतका स्वाति मूल रूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली थी। उसकी शादी करीब तीन साल पहले मोदीनगर निवासी जितेंद्र से हुई थी। परिजनों के मुताबिक, शादी के बाद से ही स्वाति और जितेंद्र के बीच विवाद होता रहता था। आरोप है कि जितेंद्र दहेज की मांग करता था और आए दिन पत्नी से मारपीट करता था।
बीती रात भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद सोमवार देर रात विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने धारदार हथियार से स्वाति का गला काट दिया। हत्या की सूचना मिलते ही स्वाति के मायके वाले मुजफ्फरनगर से मोदीनगर पहुंचे। उन्होंने जितेंद्र और उसके परिवार पर दहेज के लिए हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया।
डीसीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही हत्या करने वाले आरोपी पति जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग
बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत










