
गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के आदेश पर साइबर क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने और जनता को जागरूक करने के अभियान के अंतर्गत एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल और थाना प्रभारी वेव सिटी सर्वेश पाल द्वारा नेशनल हाईवे पर स्थित रॉयल कॉलेज में छात्र-छात्राओं और कॉलेज प्रशासन को जागरूक किया गया।
एसीपी प्रियाश्री पाल ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं नागरिकों को जागरूक करने के लिए साइबर जागरूकता अभियान सतत रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 26 अगस्त 2025 को थाना वेव सिटी क्षेत्र स्थित रॉयल कॉलेज ऑफ लॉ के ऑडिटोरियम में एक विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के चेयरमैन विजय अग्रवाल, प्रिंसिपल डॉ. टीना गर्ग, छात्र-छात्राएं व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसमें आधुनिक साइबर अपराधों की पहचान, संभावित खतरों से स्वयं को सुरक्षित रखने तथा साइबर सुरक्षा के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के उपाय बताए गए।
शिक्षार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य नागरिकों को बताया गया कि किसी भी संदिग्ध साइबर गतिविधि या ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
लोगों को सचेत करते हुए कहा गया कि किसी को भी अपना ओटीपी साझा न करें और यदि कोई संदिग्ध मैसेज या लिंक आता है तो उस पर क्लिक न करें। इन छोटी-छोटी सावधानियों से साइबर क्राइम से बचा जा सकता है। जागरूक रहकर न केवल खुद को सुरक्षित रखें बल्कि अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें, जिससे साइबर अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके और साइबर हैकरों के मंसूबे नाकाम हों।
ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी