Ghaziabad : पुलिस मुठभेड़ में दो मोबाइल छिनैते बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

  • एसीपी रितेश त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़

Ghaziabad : पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के आदेश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नगर जोन कप्तान धवल जायसवाल के निर्देशन में एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी और नगर कोतवाल मनोज कुमार के नेतृत्व में मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ का मामला सामने आया। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बदमाश सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से दो छीने गए मोबाइल फोन, एक चोरी की गई मोटर साइकिल एवं अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुए।

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात को कोतवाली नगर पुलिस आर्य फार्म हाउस के पास चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बाइक सवार नहीं रुके। बदमाशों ने बाइक को पीछे मोड़कर गौरंग कंपनी की ओर भागने का प्रयास किया। उनका पीछा करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की। हड़बड़ी में बदमाशों की बाइक फिसलकर गिर गई।

पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस ने प्रशिक्षित तरीके से बदमाश पर फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश शिवा उर्फ शिवम, पुत्र गोवर्धन दास, निवासी सहारनपुर (हाल पता: राजीव कॉलोनी मोहन) घायल हो गया। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस, साथ ही चोरी की गई बाइक बरामद हुई।

दूसरे बदमाश मुकेश, पुत्र किशन पाल उर्फ किरन पाल, निवासी राजीव कॉलोनी मोहन नगर, मूल निवासी अतरौली, अलीगढ़ को पुलिस ने मौके पर एक छीना गया मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया।

घायल बदमाश शिवा उर्फ शिवम को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।

गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे दोनों मिलकर एनसीआर क्षेत्र में बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों से बाइक चोरी कर चलते-फिरते लोगों से उनके पर्स और मोबाइल छीन लेते थे। प्राप्त राशि को आपस में बाँटकर अपने शौक पूरे करते थे। उन्होंने बताया कि जिस बाइक से वे गिरफ्तार हुए, वह उन्होंने कुछ दिन पहले रामलीला ग्राउंड के सामने से चोरी की थी। 30.09.2025 को उन्होंने रात में एमएमजी अस्पताल के सामने से एक लड़के से मोबाइल छीना और उसी दिन नंदग्राम से एक ऑटो सवार से दूसरा मोबाइल छीना। आज भी वे किसी घटना की फिराक में थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए।

यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें