
गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ के आदेश पर देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के निर्देशन में एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल और थाना प्रभारी क्रॉसिंग सरिता मलिक के नेतृत्व में क्रॉसिंग पुलिस की दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ का मामला सामने आया है। पुलिस मुठभेड़ में जहां एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने भागते हुए पकड़ लिया है।
दोनों ही बदमाशों के खिलाफ एक दर्जन के करीब मुकदमे पंजीकृत हैं और वे क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने हुए थे। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 11:30 बजे थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा चिपियाना अंडरपास के नीचे बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर की सूचना मिली कि एक बिना नंबर प्लेट वाली पैशन प्रो बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं।
इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने एक और चेकिंग पॉइंट एबीईएस कॉलेज के सामने लगा दिया। जब दो संदिग्ध बाइक सवार व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने रुकने की बजाय अपनी बाइक तेज गति से भगाते हुए एबीईएस की तरफ मोड़ ली। जब उन्होंने देखा कि एबीईएस के सामने एक और पुलिस टीम खड़ी है, तो उन्होंने एबीएस साइट से जाने वाले कच्चे रास्ते की ओर अपनी बाइक मोड़ ली और भागने की कोशिश की। बारिश के मौसम और कीचड़ के कारण उनकी बाइक फिसल गई। पुलिस को आते देख उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी। पुलिस ने बचाव में गोली चलाई, जिसमें एक व्यक्ति वकील उर्फ रिजवान के पैर में गोली लग गई। पूछताछ में पता चला कि इनके विरुद्ध एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और यह काफी शातिर अपराधी हैं।
दूसरा साथी मुस्तकीम भी इसी दौरान पकड़ा गया। इनके पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक चोरी की गई बाइक, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, 34 हजार रुपये कैश एवं एक सफेद धातु का कड़ा बरामद हुआ है। घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाशों के पकड़े जाने के बाद लूट, चोरी और स्नैचिंग जैसी घटनाओं में कमी आने की संभावना है क्योंकि दोनों ही शातिर किस्म के अपराधी थे जो पलक झपकते ही घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।