गाजियाबाद : कॉन्स्टेबल की हत्या में वांछित दो बदमाश एनकाउंटर में घायल, 14 घंटे में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

  • नोएडा में कॉन्स्टेबल की हत्या के बाद पुलिस का एक्शन
  • दोनो बदमाश पुलिस की गोली से हुए घायल

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड और एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी के आदेश के बाद देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के निर्देशन में एसीपी मसूरी लिपि नगायच के नेतृत्व में नाहल गांव में हुए नोएडा पुलिस कर्मी की हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ का मामला सामने आया है। पुलिस की मुठभेड़ में दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए, जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है।

मसूरी पुलिस और स्वाट टीम देहात द्वारा हत्या में वांछित दो बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार किया गया। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि थाना मसूरी पर हत्या में वांछित चल रहे वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए मसूरी पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश में ग्राम नाहल से जंगलों की तरफ जाने वाले रास्ते पर डीएमई अंडरपास के पास बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम देहात के साथ मिलकर बदमाशों की सुराग कसी, चेकिंग की जा रही थी। तभी दूर से एक बाइक आती दिखाई दी।

पुलिस द्वारा बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार व्यक्तियों ने बाइक को देखकर नही रोका ओर पुलिस पर फायर करते हुए बाइक पीछे मोड़कर भागने लगे। इसी दौरान उनकी बाइक फिसल गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। जिससे घायल अवस्था में उन्हें गिरफ्तार किया गया तथा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों से नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम नन्हू व अब्दुल सलाम निवासी नाहल बताया।

दोनों बदमाश मसूरी थाना क्षेत्र में हुई हत्या मे वांछित चल रहे हैं। पकड़े गए दोनों बदमाशों ने बताया कि 25 मई 2025 को रात्रि में नोएडा से दबिश के लिए आई पुलिस टीम पर फायर एवं पथराव की घटना की थी। जिनके कब्जे से दो तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस व एक बाइक स्पलेंडर बरामद की है।

यह भी पढ़ें – Nitish Kumar ने अधिकारी के सिर पर रखा गमला, मनोस्थिति पर उठ रहे सवाल!
https://bhaskardigital.com/nitish-kumar-placed-a-pot-on-the-officers-head/

यह भी पढ़ें – झांसी : मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप, दबंगों ने महिलाओं को बीच सड़क पर पीटा, वीडियो वायरल
https://bhaskardigital.com/jhansi-minor-dispute-took-a-violent-turn-goons-beat-up-women-in-the-middle-of-the-street-video-goes-viral/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग