
गाजियाबाद। पुलिस ने सोमवार की रात में दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों में एक मोबाइल फोन लुटेरा है जबकि दूसरा बावरिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
एसीपी लिपि नगाइच ने बताया कि सोमवार की रात में थाना मसूरी पुलिस जेल नाहल रोड पर स्थित मसूरी झाल कट के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति नाहल झाल की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रुकने का इशारा पुलिस ने किया गया तो वह स्कूटी न रोककर पुलिस पर फायर करते हुए स्कूटी मोड कर भागने लगा।
पुलिस की जवाबी कार्यवाही में उसके दोनों पैरों में गोली लगी । जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम छोटू उर्फ श्याम निवासी न्यू विकास नगर लोनी बताया। वह बावरिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है। उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 स्कूटी बरामद हुए हैं।
नगाइच ने बताया कि दूसरी मुठभेड़ मसूरी थाना इलाके में हुई।मुरादनगर पुलिस भिक्कनपुर अण्डरपास के पास चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्ध व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया। परंतु पुलिस टीम के इशारे पर न रूकते हुए भागने लगा तथा पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया तो उस व्यक्ति ने अपने को घिरता देख कुछ दूरी से पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में फायर किया जिसमें उसके पैर मे गोली लगी। घायल होकर नीचे गिर गया ।
घायल ने अपना नाम समीर जीतपुर मलिक नगर कस्बा व थाना मुरादनगर बताया। वह शातिर मोबाइल लुटेरा है। उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व छिनैती का मोबाइल फोन बरामद हुआ ।