
गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ को कमिश्नरेट पुलिस क्रैकडाउन के जरिए सलामी देती हुई नजर आ रही है। सिहानीगेट पुलिस की टीम द्वारा वाहनों की बैटरी चुराने वाली गिरोह के दो शातिर बदमाशों के साथ मुठभेड़ का मामला प्रकाश में आया है। जहां पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ।
वहीं, दोनों बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। जिनके कब्जे से पुलिस ने 23 बैटरी स्कूटी तमंचा कारतूस बरामद किया है। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि सिहानी गेट पुलिस टीम द्वारा बैटरी चोरी करने करने वाले दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस फायरिंग में जहां पुलिस कर्मचारी बाल बाल बचे वही पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और एक बदमाश को भागते हुए पकड़ लिया गया है। बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, स्कूटी व चोरी की 24 बैटरी भी बरामद की गई है।
दरअसल, विगत दिनों थाना क्षेत्र में वाहनों से चोरी हो रही बैटरी का संज्ञान लेते हुए थाना स्तर पर टीमो का गठन किया गया था। इसी बीच मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सूचना मिली की विगत दिनों पटेल नगर व लोहिया नगर में वाहनो से चोरी हुयी बैटरी को चुराने बाले चोर डीपीएस कट की तरफ से आने वाले है। पुलिस द्वारा बैरिगेट लगाकर चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से स्कूटी पर आ रहे दो व्यक्तियों को रुकने के लिए कहा गया तो वह तेजी से स्कूटी चलाकर भागने लगे। जिन्हे रोकने प्रयास किया गया तो वे पुलिस की चेकिंग से बचते हुए हमदर्द ग्राउंड की तरफ भागे, जहा स्कूटी फिसल गई बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश आँशु के पैर में गोली लगी है। जिसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बैटरी मोके बरामद हुई तथा दूसरे बदमाश प्रमोद की निशांदेही पर 23 अन्य बैटरियां बरामद की गई है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि बदमाश बरामद चोरी की स्कूटी से गाजियाबाद, एनसीआर में रात्रि व दिन के समय खड़े वाहनो बैटरी चोरी करते है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों पर गाजियाबाद हापुड़ और दिल्ली में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
यह भी पढ़े : महराजगंज : 40 घंटे से बिजली गुल, गर्मी से लोग परेशान, अधिकारियों ने साधी चुप्पी