Ghaziabad Train Fire : गाजियाबाद से पूर्णिया जा रही स्पेशल ट्रेन में लगी आग, लगेज बोगी से उठा धुआं, मचा हड़कंप

Ghaziabad Train Fire : गुरुवार की सुबह गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में रेल पटरी पर दौड़ते वक्त एक ट्रेन में आग लग गई। वहीं, स्पेशल ट्रेन में आग लगने की सूचना पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

सुबह आनंद विहार से पूर्णिया जा रही 05580 पूर्णिया एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की लगेज बोगी में अचानक धुआं उठने से स्टेशन पर सनसनी फैल गई।

घटना साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर हुई, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह धुआं शॉर्ट सर्किट के कारण निकला, जिससे बोगी में रखा सामान जलकर खाक हो गया।

रेलवे अधिकारियों ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए प्रभावित बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया और आग पर तुरंत काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

रेलवे विभाग ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी टीम शॉर्ट सर्किट के कारणों की पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से पूर्णिया (बिहार) जा रही स्पेशल ट्रेन के पार्सल कोच में आग लगी है। वहीं, मौके पहुंचे कर्मचारियों ने गाजियाबाद में ट्रेन को रोककर आग बुझाई गई। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़े : Delhi : दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, अलग-अलग राज्यों से पुलिस ने पकड़े 5 आतंकी, IED बनाने की सामग्री बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें