गाज़ियाबाद : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौत

  • सड़क हादसों में नही आ रही कोई कमी
  • एंबुलेंस व मिनी ट्रक की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत, दो घायल.

गाज़ियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला है। भोजपुर टोल प्लाजा के पास मरीज को लेकर मुजफ्फरनगर जा रही एंबुलेंस और प्लाई बोर्ड से लदे केंटर की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में एंबुलेंस सवार बीमार गुलबाज और उनके बेटे दानिश की मौत हो गई। बीमार गुलबाज की पत्नी सलमा और एंबुलेंस चालक वाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मोदीनगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

सड़क हादसे के बाद कैंटर पलट गया, जिससे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बन गई। घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार बता दें कि मुजफ्फरनगर के रहने वाले 40 वर्षीय गुलबाज काफी समय से बीमार चल रहे थे। गुलबाज नोेएडा स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती थे। पत्नी सलमा और पुत्र दानिश शुक्रवार को गुलबाज को नोएडा हॉस्पिटल से छुट्टी कराने के बाद उन्हें एंबुलेंस से मुजफ्फरनगर स्थित हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे।

इसी बीच एंबुलेंस चालक वाहिद निवासी सेक्टर-122 राधा कुंज नोएडा के अनुसार जैसे ही वह भोजपुर टोल के पास पहुंचे तभी आगे चल रहे एक केंटर ने अचानक रफ्तार कम कर दी। हादसे में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर केंटर से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद केंटर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पलट गया। केंटर में भरे प्लाई बोर्ड सड़क पर बिखर गए। एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुलबाज और उनके 15 वर्षीय पुत्र दानिश का शव एम्बुलेंस से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम को भेजे।

पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेसवे से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि आरोपी मिनी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई