
Ghaziabad : गणेश मूर्ति विसर्जन को लेकर ट्रैफिक अधिकारियो ने जनता से निवेदन करते हुए डायवर्जन कर अपील की है स्थानीय एवं दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों से बड़ी संख्या में ऋद्धालुओं के द्वारा मुरादनगर गंगनहर/हिण्डन घाट एवं ट्रोनिका सिटी में गणेश मूर्ति विसर्जन किया जायेगा। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए गाजियाबाद में भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहनों एवं बसों को 05-09-2025 समय प्रातः 06:00 बजे से 07-09-2025 को समय 14:00 बजे तक यातायात को निम्न प्रकार से डायवर्जन किया जायेगा। यातायात डायवर्जन व्यवस्था में कभी भी आवश्यकतानुसार संसोधन किया जा सकता है।
मेरठ की ओर से सभी प्रकार के भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन एवं बस आदि का आवागमन मोदीनगर मुरादनगर गंगनहर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त सभी वाहन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे व हापुड होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-09 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे।
मोदीनगर की ओर से सभी प्रकार के भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन एवं बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त सभी वाहन राज चौपला से हापुड़ मार्ग होते हुए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे व हापुड होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
एएलटी की ओर से सभी प्रकार के भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन एवं बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त सभी वाहन एएलटी से हापुड चुंगी होकर आत्माराम स्टील होते हुए राजमार्ग संख्या-09 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे।
मेरठ जानी, नानू से गंगनहर से मुरादनगर गंगनहर की ओर सभी प्रकार के भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन एवं बस आदि का आवागमनपूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
पाईप लाईन मार्ग पर टीलामोड से सभी प्रकार के भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन एवं बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त सभी वाहन लोनी तिराहा से ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर डासना पेरीफेरल उतार होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
दुहाई पेरीफेरल उतार से सभी प्रकार के भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन एवं बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। ऐसे वाहन जिनका गंतव्य स्थल मेरठ है, उपरोक्त सभी वाहन डासना पेरीफेरल उतार का प्रयोग कर प्रयोग कर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
आर्डिनेस फैक्ट्री की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहन एवं बस आदि का आवागमन गंगनहर मुरादनगर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त सभी वाहन कन्नौजा मार्ग होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्याः 09 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे।
तुलसी निकेतन भोपुरा एवं सीमापुरी अप्सरा बॉर्डर से सभी प्रकार के भारी/मध्यम हल्के मालवाहक वाहन एवं बस आदि गाजियाबाद की ओर नहीं आ सकेंगे। उपरोक्त सभी वाहन वाहन रोड नं0-56 चौधरी चरण सिंह मार्ग का प्रयोग कर गाजीपुर मण्डी से यूपी गेट होते हुए राजमार्ग संख्या-09 का प्रयोग कर आवागमन करेंगे।