गाजियाबाद: मदरसे में चोरों का तांडव, 9 दिन में दूसरी बार चोरी का प्रयास

गाजियाबाद : वेवसिटी थाना क्षेत्र के डासना में चोरों का आतंक लगातार जारी है। चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में प्राचीन समय से स्थित मदरसे का ताला तोड़कर, ऑफिस की विंडो के सरिए उखाड़कर चोरी का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि उस समय उन्हें कुछ खास नहीं मिला और वे वापस चले गए।

इससे पहले 9 अगस्त को भी चोरों ने इसी मदरसे की विंडो के सरिए तोड़कर करीब 9,500 रुपए की नगदी चोरी की थी। फिलहाल मदरसे के मैनेजर द्वारा इस मामले में थाने में एक शिकायती पत्र दिया गया है।

मदरसे के मैनेजर इकबाल अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह जब मदरसे के अध्यापक शमशाद अली ने गेट खोलकर दाखिल हुए और ऑफिस का ताला खोला तो देखा कि ऑफिस में लगी विंडो का सरिया टूटा हुआ था और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने इस मामले की सूचना मुझे और मदरसे के संस्थापक कमर चौधरी को दी।

जब मदरसे में जाकर देखा गया तो चोरों द्वारा सामान को तितर-बितर कर दिया गया था। हालांकि उन्हें पैसे नहीं मिले, क्योंकि 9 अगस्त की रात को हुई चोरी में ही चोर 9,500 रुपए ले जा चुके थे। इस मामले की सूचना थाना वेवसिटी में लिखित रूप से दी गई है।

एसीपी प्रियाश्री पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मदरसे में चोरी के प्रयास की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले

शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें