गाजियाबाद : कैब लूटकर ड्राइवर को घायल करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, बोला ‘साहब गलती हो गई, अब कभी नहीं करूंगा

गाजियाबाद : देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के आदेश पर एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना और थाना प्रभारी जयपाल रावत के नेतृत्व में नोएडा से कैब बुक कर मुरादनगर गंग नहर पर चाकू मारकर घायल करने के बाद निवाड़ी की नहर पर ड्राइवर को घायल अवस्था में फेंक कर कैब, पैसे और कागजात लूटने वाले बदमाश के साथ निवाड़ी पुलिस की मुठभेड़ का मामला सामने आया है। घायल बदमाश ने पुलिस से अपनी जान की गुहार लगाते हुए कहा साहब, मेरे से बहुत बड़ी गलती हो गई… अब मैं कभी इस क्षेत्र में नहीं आऊंगा और कभी लूट जैसी घटना नहीं करूंगा। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से पुलिस ने लूटी हुई कैब, पैसे, रुमाल सहित अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। एसीपी अमित सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि निवाड़ी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में 08 अगस्त 2025 की रात्रि में कैब चालक को घायल कर कार लूटने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, घटना में लूटी गई वैगनआर गाड़ी, पीड़ित का आधार कार्ड, खून लगा एक रुमाल और घटना में इस्तेमाल एक किचन चाकू बरामद किया गया है।

दरअसल, 08 अगस्त 2025 को निवाड़ी में वादी रिजवान पुत्र इकबाल निवासी सिकंदराबाद, बुलंदशहर ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसी दिन उसका भाई जाकिर अपनी ओला वैगनआर बुकिंग पर लेकर गया था, जिसे तीन अज्ञात बदमाशों ने छोटे हरिद्वार के पास गंगनहर, मुरादनगर पर मारपीट कर घायल कर दिया और उसकी कार व मोबाइल फोन लूटकर ले गए। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया।

थाना निवाड़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल बदमाश अभय पुत्र वीरेंद्र निवासी ग्राम सूत्याना, चौकी कुलेशरा, थाना ईकोटेक-03, गौतमबुद्धनगर को डिडौली गंगनहर पुल पटरी पर मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, लूटी गई वैगनआर कार, जाकिर का आधार कार्ड, खून लगा रुमाल और किचन चाकू बरामद हुआ। मौके से बदमाश के दो अन्य साथी फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग की जा रही है।

गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में बताया कि 08.08.2025 को वह अपने साथी आदित्य राणा पुत्र दिनेश राणा निवासी सपनावत ठाकुर, थाना कपूरपुर, जनपद हापुड़ और कुणाल पंवार पुत्र दीपक पंवार निवासी संजयनगर, थाना मधुबन बापूधाम, गाजियाबाद के साथ नोएडा से कैब बुक कर लाए थे। छोटे हरिद्वार के पास गंगनहर पर चालक पर चाकू से हमला कर उसका मोबाइल, पर्स, नगदी और कार लूटकर ले गए।

गिरफ्तार बदमाश ने यह भी बताया कि वह कविनगर में अनिल कुमार गर्ग की कोठी पर गार्ड की नौकरी करता था। मार्च महीने में उसने अपने मालिक अनिल कुमार गर्ग की गाड़ी चोरी कर ली थी, जो पुलिस ने बरामद कर ली थी। कार चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज है और इस लूटी हुई वैगनआर से वह अपने मालिक अनिल कुमार गर्ग के अपहरण की योजना बना रहा था, जो सफल नहीं हो पाई। इस कारण, वह अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ी बेचने के लिए मेरठ जा रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया और उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच

गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल