
गाजियाबाद। जैसे-जैसे गर्मी का मौसम बढ़ रहा है टेंपरेचर 40 से 45 के दरमियान नजर आया, जहां लोग अब गर्मी में उबलते हुए नजर आए हैं। इस दौरान स्टीट कुत्तों का आतंक भी बढ़ने लगा। स्ट्रीट डॉग द्वारा मसूरी नाहल, डासना में लोगों को काटने का सिलसिला शुरू कर दिया।
इसी कड़ी में नाहल गांव में स्ट्रीट डॉग द्वारा दो बच्चों को काटकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। लोगों ने ग्राम प्रधान से आवारा डॉग को पकड़कर उन्हें जंगल में छोड़ने के लिए शिकायती पत्र भी दिया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि ग्राम नाहल में स्ट्रीट डॉग का आतंक लगातार जारी है। मंगलवार को भी स्ट्रीट डॉग ने दो बच्चों को काट लिया। एक बच्चे को गंभीर अवस्था में जीटीबी रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है। नाहल गांव में बीते समय मे स्ट्रीट डॉग ने आधा दर्जन लोगो को काटकर घायल किया था। एक बार फिर स्ट्रीट डॉग ने घर के बाहर खड़े 6 वर्षीय हुजैफा पुत्र इस्माइल को स्ट्रीट डॉग ने काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल बच्चे हुजैफा को पहले सीएचसी डासना लेकर गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जीटीबी अस्पताल, दिल्ली में रेफर कर दिया गया। स्थानीय ग्रामवासियों के अनुसार गांव नाहल में स्थित मोहल्ला खाकियान निवासी शहजाद ने बताया कि हुजैफा अपने ही घर से बाहर खड़ा था। तभी स्ट्रीट डॉग ने उसे कई जगह पर काटकर घायल कर दिया। दुकान पर जा रही 10 वर्षीय मासूम शहरीन पुत्री आसिफ को भी स्ट्रीट डॉग ने टांग पर काट कर घायल कर दिया।
ग्रामवासियों ने बताया कि स्ट्रीट डॉग और बंदर गांव में बहुत तेजी से बढ़ गए हैं। जिस कारण प्रतिदिन कई घटनाएं गांव में सामने आई हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्ट्रीट डॉग और बंदरों को को गांव से ले जाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य करें। ग्राम प्रधान तसव्वर अली ने बताया कि आवारा कुत्तों के काटने की सूचना प्राप्त हुई है।
सूचना के आधार पर इस मामले में जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा जाएगा। जिससे कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम का गठन हो और उन्हें कही जंगल या नगर निगम द्वारा बनाए गए पशु शाला में छोड़ने का कार्य किया जाए, इसको लेकर जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराने का कार्य भी किया जाएगा।









