
गाजियाबाद (खोड़ा)। खोड़ा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक किरायेदार ने ही मकान मालिक के घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20,000 रुपये नकद और एक जोड़ी पीली धातु की कान की टॉप्स बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक, अमित दीक्षित निवासी वंदना एन्क्लेव, खोड़ा ने बीते 12 मई को थाना खोड़ा में तहरीर दी थी कि उनका किरायेदार चंदन कुमार, जो हरदोई का रहने वाला है, उनके घर से रुपये और जेवर चुराकर फरार हो गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 305ए बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया।
थाना खोड़ा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को चंदन कुमार (उम्र 19 वर्ष) को थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वारदात वाले दिन—यानि 9 मई को—मकान मालिक अपने परिवार के साथ मथुरा-वृंदावन भागवत कथा सुनने गए थे। उसी दौरान उसने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 53,000 रुपये नकद और एक जोड़ी कान की टॉप्स चुरा ली थी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने चुराए गए पैसों में से 33,000 रुपये अपने शौक पूरे करने में खर्च कर दिए, जबकि शेष 20,000 रुपये और कान की टॉप्स बेचने की फिराक में था। गिरफ्तारी के समय वह संदिग्ध अवस्था में थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान के पास घूम रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई करते हुए धारा 331(3) व 317(2) बीएनएस भी बढ़ा दी है। चंदन कुमार के खिलाफ पहले से थाना खोड़ा में एक चोरी का मामला दर्ज है। अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’