
- कमिश्नरेट के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल चौकी इंचार्ज अरुण कुमार होंगे सम्मानित
- 200 से ज्यादा मुठभेड़ में रहे शामिल सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार
- बदमाशों में अरुण कुमार का था पूरा टेरर
- चैलेंजिंग के दौरान हत्या करने वाले बदमाश को मुठभेड़ में टीम के साथ किया था देर
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया राजीव कृष्ण द्वारा पुलिस विभाग में अच्छा कार्य करने वाले और बदमाशों को उनके असली मुकाम तक पहुंचाने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में मसूरी थाने की नाहल चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी अरुण कुमार को उनकी बेहतरीन कार्य प्रणाली और अच्छी पुलिसिंग के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। जैसे ही यह खबर पुलिस महकमे को लगी पुलिस महकमें में खुशी की लहर दौड़ गई।
पुलिस कर्मचारियों ने सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। जानकारी के अनुसार बता दे की सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार पुत्र श्री मलखान सिंह जनपद हाथरस के मूल निवासी हैं और गाजियाबाद में 2017 में आमद करने के बाद उन्होंने पुलिस महकमे में पीछे मुड़कर नहीं देखा। आईपीएस ईरज राजा, आईपीएस नीरज जादौन, आईपीएस रवि कुमार, आईपीएस विवेक कुमार यादव और आईपीएस सुरेंद्र नाथ तिवारी के मार्गदर्शन में बेहतरीन पुलिसिंग का नजारा पेश किया। कमिश्नरेट की स्वाट टीम ग्रामीण में रहते हुए उन्होंने 200 से ज्यादा मुठभेड़ में शामिल रहे और कई इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें बड़े घर का रास्ता दिखाया। यही नहीं उन्होंने टीम में शामिल रहकर एक इनामी बदमाश को भी मुठभेड़ में ढेर करने का कार्य किया।
मसूरी कोतवाल अजय चौधरी और मसूरी थाने की समस्त पुलिस ने उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई देते हुए उनकी भूरी -भूरी प्रशंसा की और बेहतर कार्य करने के निर्देश भी दिए। हालांकि पुलिसिंग में भर्ती के बाद से उन्होंने तन मन के साथ वर्दी का मान सम्मान रखते हुए उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में कार्य किया। देहात कप्तान सुरेंद्र तिवारी, एसीपी लिपि नागायच, थाना प्रभारी अजय चौधरी ने उन्हें बधाई देते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
हालांकि इसी बीच क्षेत्र के गणमान्य, सामाजिक, राजनीतिक और वृद्धिजीवी वर्ग से जुड़े लोगों ने भी उन्हें राष्ट्रपति पदक मिलने पर बधाई देते हुए उनके भविष्य की शुभकामनाएं दी है।