गाजियाबाद : आईएमएस कॉलेज के बाहर छात्रों का तांडव…वर्चस्व को लेकर छात्र भिड़े, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

सरेराह छात्र के साथ मारपीट

गाजियाबाद। वेवसिटी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे डासना में वर्चस्व को लेकर दो छात्रों की आपस में जबरदस्त मारपीट का मामला सामने आया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। वीडियो में भी एक छात्र से साथ सड़क पर लाठी डंडों से जबरदस्त मारपीट की जा रही थी

। वेव सिटी पुलिस द्वारा छात्र के साथ मारपीट करने वाले दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि 16.05.2025 को थाना वेव सिटी पर वादी उदय त्यागी पुत्र मुकेश कुमार त्यागी निवासी आश्रमरोड त्यागी नगर हापुड ने एक तहरीर दी। तहरीर के आधार पर प्रथम वत्स और आलोक निवासी राणा पट्टी पिलखुवा जनपद हापुड़ व सुमित सांगवान निवासी मोदीनगर एवं नकुल सांगवान मोदीनगर एवं अन्य कुछ साथी नाम व पता अज्ञात द्वारा वादी के भाई ध्रुव त्यागी पुत्र श्री राकेश कुमार त्यागी निवासी त्यागी नगर जनपद हापुड़ के साथ लाठी डंडो से हमला कर मारपीट करना जिससे वादी का भाई गंभीर रुप से घायल हो जाने के मामले में थाना वेवसिटी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी थी।

थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा मैनुअल इनपुट के आधार पर मुकदमे में फरार अभियुक्त सुमित सांगवान पुत्र श्री मनोज सागंवान निवासी ग्राम खंजरपुर थाना मोदीनगर और नकुल सांगवान पुत्र राजेन्द्र सांगवान को सनसिटी सेल्स आफिस के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए छात्रों ने बताया गया कि हम दोनो मौसेरे भाई है और आईएमएस कालेज में बीबीए के द्वितीय वर्ष के छात्र है। हमारे ही कालेज में ध्रुव त्यागी भी आईएमएस कालेज में पढ़ता है। करीब एक वर्ष पूर्व हमारा ध्रुव त्यागी के साथ झगड़ा हो गया था तथा जिसको लेकर हम लोग ध्रुव त्यागी से रंजिश मानते थे। 15.05.2025 को हम लोगो ने ध्रुव त्यागी के साथ मारपीट की थी। पकड़े छात्रों पर मोदीनगर एवं वेवसिटी पर दो मुकदमे दर्ज है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर