चुनाव से पहले गाजियाबाद के एसएसपी ने पकड़ा अस्सी लाख का सोना


गाजियाबाद । गाजियाबाद के एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल ने चुनाव के मददेनजर चेकिंग के दौरान करीब ढाई किलो सोना व दो किलो चांदी पकड़ी है। पुलिस ने सोने व चांदी को आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया है। यह
सोना आगरा से बरेली ले जाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल
शुक्रवार की दोपहर को एनएच-9 पर एबीईएस इंजीनियरिंग कालेज के पास चेंकिग  रहे थे। तभी एक वाहन को आते हुए उन्होंने रोका और तलाशी ली तो उसमें ढाई  किलो सोना व दो किलो चांदी बरामद हुई। वाहन में मौजूद लोग पुलिस की
पूछताछ में कुछ नहीं बता सके जिस कारण आयकर विभाग की टीम को बुलाकर सोना  व चांदी सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस सोनी की कीमत करीब अस्सी  लाख रूपये है। इस सोने के बारे में नोएडा की एP0क कंपनी ने अपना बताया हैं।  जिसके अभिलेख आयकर विभाग जांच रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें