गाजियाबाद : खेल का झगड़ा बना खूनी संघर्ष, महिला समेत तीन घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद : थाना टीला मोड़ क्षेत्र के गरिमा गार्डन में रविवार को खेल-खेल में हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। विवाद में चाकू और लाठी-डंडे चले, जिसमें एक महिला सहित दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, गरिमा गार्डन स्थित इकबाल कॉलोनी निवासी बनी सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके बच्चे गली में खेल रहे थे, तभी कुछ बच्चों ने उनके साथ मारपीट की। जब इस बात की शिकायत करने वे लोग पड़ोसियों के घर गए, तो वहां मौजूद साहिल, सुभान, सोनू, बोबो और आसमा ने उन पर हमला कर दिया। बनी सिंह का आरोप है कि उनकी पत्नी और भांजी के सिर पर चाकू से वार किया गया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तथा बनी सिंह को भी लाठी-डंडों से पीटा गया है।

एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीला मोड़ पुलिस मौके पर पहुंची। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल