गाजियाबाद : हापुड़ के पासपोर्ट आवेदकों के लिए विशेष अभियान, घर-घर पासपोर्ट सेवा पहुंचाने का लक्ष्य

गाजियाबाद। पासपोर्ट अधिकारी द्वारा पासपोर्ट सेवा को पारदर्शिता और आवेदको की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से उनका निस्तारण जहां बेहतर तरीके से किया जा रहा है। अब पासपोर्ट अधिकारी द्वारा घर-घर पासपोर्ट सेवा लक्ष्य को लेकर कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं।

इसी कड़ी में हापुड़ क्षेत्र के पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा पासपोर्ट सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने के लिए एक विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत 4 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक एवं फिर 11 जुलाई 2025 से 13 जुलाई 2025 तक हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण कार्यालय हापुड़ में पासपोर्ट मोबाइल वैन तैनात की जाएगी।

इस मामले में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप भारतीय विदेश सेवा ने दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी से बातचीत करते हुए बताया कि यह अभियान विदेश मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य नागरिकों को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं समयबद्ध एवं सरल रूप से उपलब्ध कराना है। साथ ही क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी द्वारा हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ को विशेष धन्यवाद किया। जिनके विशेष सहयोग के कारण ही यह आयोजन सम्भव हो सका।

इस पहल का उद्देश्य पासपोर्ट की बढ़ी हुई मांग को समय पर पूरा करना है। ताकि नागरिकों को अप्वाइंटमेंट मिलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो और पासपोर्ट सम्बन्धी सेवाएं सहज रूप से प्राप्त हो सकें।क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी द्वारा नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे आधिकारिक वेबसाइट (www.passportindia.gov.in) पर एप्वाइंटमेंट बुक करें और इस अवसर का लाभ उठाएं।

यह भी पढ़े : गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें