गाजियाबाद : वादियों की समस्या का समाधान पहली प्राथमिकता-प्रियाश्री पाल एसीपी

गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ द्वारा जनता हित को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल का आदेश पारित किया गया। जिसके चलते अब हर बुधवार को थानों में वादी संवाद दिवस का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन तीनों ज़ोन के थानों में वादी संवाद दिवस का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत वादकारियों से उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के उद्देश्य से बातचीत की गई और समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया गया।

इस मौके पर देहात के वेव सिटी एसीपी प्रियाश्री पाल और थाना प्रभारी सर्वेश पाल ने थाना परिसर में पहुँचे चालीस से अधिक वादकारियों की समस्याएँ सुनीं। इनमें अधिकांश समस्याएँ छोटी-छोटी थीं, जिन्हें जल्द निस्तारित करने का आश्वासन एसीपी द्वारा दिया गया। कुछ वादियों ने अपने मुकदमों में धाराएँ घटाने या बढ़ाने तथा निष्पक्ष जांच की माँग भी रखी।

एसीपी ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी सभी वादों का निस्तारण निष्पक्ष रूप से किया जाएगा और किसी भी वादी को बिना समाधान के नहीं छोड़ा जाएगा। उपस्थित लोगों ने एसीपी की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की और थाना प्रभारी की भी सराहना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें