गाजियाबाद : मुख्य चुनाव अधिकारी के नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुआ स्कार्डी ग्रीन्स सोसाइटी का एओए का चुनाव

गाजियाबाद। स्कारडी ग्रीन सोसाइटी में पहली बार हुए एओए के चुनाव को मुख्य चुनाव अधिकारी और उनकी टीम द्वारा सकुशल संपन्न कराने पर सोसाइटी के लोगों ने आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जाहिर की है। हालांकि पहली बार हुए चुनाव में जहां मुख्य चुनाव अधिकारी और पूरी टीम द्वारा चुनाव को सकुशल संपन्न कराया गया। उससे सोसाइटी के लोगों ने इसे एक अच्छी पहल भी बताया है।

हालांकि इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी नितिन जैन ने बाकायदा पत्र जारी करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि जैसा कि आपको अवगत है कि स्कार्डी ग्रीन्स सोसायटी में पहली बार बनने वाली एओए के चुनाव 14सितंबर2025 प्रस्तावित थे। 14सितंबर2025 को चुनाव समिति की देखरेख में चुनाव शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया है।

विजयी प्रत्याशियों की सूची निम्न प्रकार है-

आशीष कुमार स्वर्णकार (सदस्य)
श्रीमती शशि अग्रवाल (सदस्य)
गौरव सिंह (सदस्य)
राजकुमार शर्मा (सदस्य)
महेश रावल (सदस्य)
श्रीमती रितु गर्ग (सदस्य)
प्रदीप कुमार जैन (सदस्य)
उमेश कुमार सिह (सदस्य)
अजितेश (सदस्य)
श्रीमती एकता श्रीवास्तव (सदस्य)

मुख्य चुनाव अधिकारी नितिन जैन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर उप मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव शुक्ला, सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक कौशल, चुनाव अधिकारी सतीश गुप्ता, चुनाव अधिकारी मीरा जयसवाल, चुनाव अधिकारी रविंद्र कुमार, चुनाव अधिकारी मनीषा रावल और चुनाव अधिकारी विपिन अग्रवाल के नेतृत्व में चुनाव को सकुशल संपन्न कराने का कार्य किया गया है।

यह भी पढ़े : Dehradun Cloudburst : देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही, दो लोग लापता; कई दुकानें बही, टपकेश्वर मंदिर भी डूबा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें