
गाजियाबाद। महाशिवरात्रि के पर्व और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जब पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़, जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी द्वारा ताबड़तोड़ निरीक्षण किए गए। वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए इसके साथ ही मेरठ तिराहा से गंगनहर मुरादनगर, छोटा हरिद्वार तक कावड़ मार्ग व श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण किया गया।

गौरतलब है कि श्रावण मास कांवड़ यात्रा एवं महाशिवरात्रि पर्व की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मंगलवार रात्रि व बुधवार को पुलिस कमिश्नर द्वारा मेरठ तिराहा से गंगनगर मुरादनगर छोटा हरिद्वार तक कांवड़ मार्ग का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान गंगनगर पर स्थित कांवड़ कण्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा पैदल गस्त एवं स्टीमर द्वारा गंगनहर घाट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान घाटों पर सुरक्षा बलों की तैनाती, यातायात प्रबंधन, और श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। श्रावण मास शिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के दृष्टिगत दूधेश्वरनाथ मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा बलों की तैनाती, भीड़ प्रबंधन, श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गये। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून-व्यवस्था, जिलाधिकारी गाजियाबाद, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों को कांवड़ यात्रा के दौरान आपसी समन्वय बनाते हुए यात्रियों एवं नागरिकों की सुरक्षा एवं सुगमता हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के दृष्टिगत अधिकारी/कर्मचारीगणों को समयबद्ध सूचना प्रवाह, त्वरित प्रतिक्रिया, तत्परता एवं भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़े : ‘तांत्रिक ने कहा था- बच्चे का कलेजा और खून ले आओ, पत्नी को वश में कर दूंगा’, चाचा ने की 6 वर्षीय भतीजे की हत्या