Ghaziabad : डासना के वरिष्ठ अधिवक्ता हामिद अली का कश्मीर में निधन, कस्बे में छाया शोक

Ghaziabad : डासना कस्बे के जाने-माने समाजसेवी और लोगों के दुख-दर्द में हर समय साथ देने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता हामिद अली का कश्मीर में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मौत की खबर सुनते ही डासना कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई और लोगों को गहरा आघात लगा।

परिजनों द्वारा फ्लाइट से उनके शव को रात में डासना लाया गया और करीब 10:30 बजे हजारों लोगों की मौजूदगी में डासना कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिवक्ता हामिद अली डासना स्थित आमना लॉ कॉलेज के संस्थापक थे। उनकी पत्नी मरहूम नईमा खातून डासना कस्बे की चेयरमैन रह चुकी हैं। हामिद अली की लोगों में अच्छी पकड़ और लोकप्रियता थी। वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहते थे और कांग्रेस के सिंबल पर चेयरमैन का चुनाव भी लड़ चुके थे।

बताया जा रहा है कि दीपावली की छुट्टियों के अवसर पर वे अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ कश्मीर में छुट्टियां बिताने गए थे। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। आनन-फानन में उन्हें कश्मीर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर जैसे ही कस्बे में पहुंची, पूरे डासना में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों का उनके घर पर आने-जाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। शाम को फ्लाइट से उनका शव डासना लाया गया और रात करीब 10:30 बजे हजारों लोगों की मौजूदगी में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें