
- नग्न अवस्था मे मिला शव
- पुत्रवधू पर हत्या का शक
- प्रापर्टी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा हत्याकांड
गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान में एक बुजुर्ग व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना पड़ोसियो द्वारा गाजियाबाद पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई। आसपास के लोग इस हत्याकांड से अचंभित हैं। खास बात यह है कि
स्वास्थ्य विभाग से रिटायर कर्मचारी 65 वर्षीय पाती सिंह पुत्र भरवा सिंह निवासी डी ब्लॉक गोविंदपुरम अपनी पुत्रवधू और दो बच्चों के साथ रहते थे। इसी बीच रात्रि करीब 8:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पाती सिंह का शव उनके कमरे में नग्न अवस्था मे पड़ा है।
हत्या का शक पुत्रवधू पर, पूछताछ जारी
फिलहाल हत्या का शक मृतक की पुत्रवधू आरती और उसकी बहन पर जताया जा रहा है। पड़ोसियों के अनुसार आरती और उसकी बहन का किसी बात को लेकर बुजुर्ग पाती सिंह से विवाद हुआ था। जिसके चलते उसकी क्रिकेट के बैट से पीटकर कर हत्या कर दी। पुलिस ने पुत्रवधू आरती सिंह को पूछताछ के लिए थाने बैठाकर पूछताछ की जा रही है।
किराएदार लेखपाल से भी पूछताछ
चश्मदीदों के अनुसार सेकंड फ्लोर पर रहने वाली हापुड़ में तैनात लेखपाल अनुराधा से भी पूछताछ की जा रही है तो वही पुत्रवधू आरती को भी हिरासत में पुलिस द्वारा लिया गया है। प्रथम दृष्टिकोण हत्या किसी भारी वस्तु के सिर पर मारने से प्रतीत होती है। हालांकि मौत का स्पष्ट कारण पोस्टपार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा।
कोरोना काल मे मृतक के पुत्र की हुई थी मौत
मृतक पाती सिंह के पुत्र जितेंद्र की कोरोना काल में मृत्यु हो जाने के उपरांत ग्राउंड फ्लोर पर मृतक खुद रहते थे और फर्स्ट फ्लोर पर उनकी पुत्रवधू आरती अपने दो बच्चों के साथ रहती है । फिलहाल हत्याकांड को लेकर पुलिस गहनता के साथ पूछताछ कर रही है । वही हत्या का कारण प्रॉपर्टी विवाद को लेकर भी माना जा रहा है।
एसीपी स्वतंत्र देव सिंह बोले
एसीपी स्वतंत्र देव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डायल 112 की सूचना के आधार पर कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम के डी ब्लॉक में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग पाती सिंह की हत्या की सूचना प्राप्त हुई, सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिर पर भारी वस्तु से चोट के निशान भी प्रतीत होते हैं। लिहाजा इस मामले में पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा भी कर दिया जाएगा।