गाजियाबाद : पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोगों के लिए अप्वाइंटमेंट प्रक्रिया होगी और आसान

गाजियाबाद : हापुड़ रोड स्तिथ पासपोर्ट कार्यालय के पासपोर्ट अधिकारी द्वारा पासपोर्ट से संबंधित समस्याओं के निस्तारण और आवेदको की समस्या के समाधान के लिए लगातार जनहित में कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके चलते पासपोर्ट अधिकारी द्वारा अपॉइंटमेंट प्रक्रिया को आसान करने का कार्य भी किया जा रहा है ।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी से बातचीत के दौरान बताया कि पासपोर्ट सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत 19 जुलाई 2025 शनिवार को पासपोर्ट सेवा केंद्र साहिबाबाद एवं सभी डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र अछनेरा, आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, हाथरस, मेरठ, मुज़फ्फरनगर, नोएडा, सहारनपुर एवं वृन्दावन में विशेष रूप से खोले जाएंगे और पासपोर्ट के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप भारतीय विदेश सेवा ने आगे बताया कि यह अभियान विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चलाया जा रहा है।

जिसका उद्देश्य नागरिकों को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं समयबद्ध एवं सरल रूप से उपलब्ध कराना है। इस पहल का उद्देश्य पासपोर्ट की बढ़ी हुई मांग को समय पर पूरा करना है। ताकि नागरिकों को अप्वाइंटमेंट मिलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो और पासपोर्ट सम्बन्धी सेवाएं सहज रूप से प्राप्त हो सकें। नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे समय पर स्लॉट बुक कर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। हालांकि पासपोर्ट अधिकारी द्वारा जनता हित के मामलों को लेकर काफी अच्छे प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं और पहले के मुकाबले अब पासपोर्ट की प्रक्रिया को आसान भी किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत