
गाजियाबाद: पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के आदेश पर देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के निर्देशन में एसीपी लिपि नगायच और थाना प्रभारी अजय चौधरी के नेतृत्व में समस्त मसूरी थाना क्षेत्र में त्योहार की छुट्टियां खत्म होने के उपरांत जबरदस्त चेकिंग अभियान चलता हुआ नजर आया। हालांकि पुलिस द्वारा चेकिंग लगातार की जा रही है, लेकिन छुट्टी के बाद खुलने वाले बैंकों को ध्यान में रखते हुए बैंकों के बाहर भी पुलिस पैदल गश्त करती हुई दिखाई दी।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर द्वारा समस्त कमिश्नरेट में चेकिंग अभियान को ध्यान में रखते हुए पुलिस को पैदल गश्त व चेकिंग करने के आदेश पारित किए गए थे। इसके उपरांत कमिश्नरेट में ताबड़तोड़ तरीके से पुलिस पैदल गश्त करते हुए चेकिंग अभियान चलाकर गाड़ियों को चेक करती हुई नजर आई।
जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही है और पैदल गश्त से लोगों में सुरक्षा की भावना भी पैदा होती हुई दिखाई दी।
ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग
बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत










