गाजियाबाद : ट्रांस हिंडन जोन की ताबड़तोड़ चेकिंग, हजारों चालकों पर कार्रवाई

गाजियाबाद : ट्रांस हिंडन जोन कप्तान निमिष पाटिल के आदेश पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान एवं सड़क हादसों की रोकथाम के उद्देश्य से सड़कों पर कानून का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उन्हें कानूनी पाठ पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत ट्रांस हिंडन पुलिस द्वारा वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कानूनी पाठ पढ़ाया गया।

ट्रांस हिंडन कप्तान निमिष पाटिल ने बताया कि ट्रांस हिंडन जोन पुलिस द्वारा पुलिस कमिश्नर के आदेश के अनुपालन में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

ट्रांस हिंडन जोन के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस कमिश्नर के आदेश के अनुपालन में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, गलत दिशा से आने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ट्रैफिक नियमों के तहत पुलिस द्वारा 44 स्थानों पर चेकिंग की गई, जिसमें 3686 व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 1955 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए गए। इस अभियान के अंतर्गत ट्रांस हिंडन जोन के समस्त एसीपी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गई।

थानावार कृत कार्यवाही की स्थिति निम्नवत है –

क्र.सं.थानाचेक किए गए व्यक्तियों की संख्याचालान किए गए वाहनों की संख्यासीज किए गए वाहन
1इंदिरापुरम3782882
2खोडा700360
3कौशांबी905465
4साहिबाबाद505382
5लिंक रोड20032
6शालीमार गार्डन488208
7टीला मोड़510220

ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच

गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें