गाज़ियाबाद : बारिश का कहर नेहरू नगर थर्ड में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त,

गाज़ियाबाद : नेहरू नगर थर्ड के कई इलाकों में बुधवार रात हुई भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे स्थानीय निवासियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा। लोगों को आने-जाने और रोजमर्रा के कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हुई और कई बच्चे स्कूल नहीं जा सके।

इससे सबसे अधिक प्रभावित वार्ड 39 स्थित एच ब्लॉक रहा, जहां बारिश के बाद कई घरों में पानी भर गया। इससे आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। काफी देर बाद जल स्तर नीचे आने पर स्थिति सामान्य हो सकी।

स्थानीय निवासियों से बात करने पर पता चला कि यह समस्या हर बार भारी बारिश के दौरान देखने को मिलती है, जिससे लोगों को बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल