गाजियाबाद : निगरावठी गांव में अवैध मिट्टी खनन पर छापेमारी, आधा दर्जन ट्रैक्टर सीज

गाजियाबाद। अवैध रूप से चल रहे खनन को लेकर शासन द्वारा लगातार जिला प्रशासन और खनन अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए राज्यसव को नुकसान पहुंचाने वाले खनन माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई की बात करते हुए दिशा निर्देश देने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में मसूरी थाना क्षेत्र के निगरावठी गांव में अवैध रूप से चल रहे मिट्टी के खनन को लेकर खनन अधिकारी द्वारा छापामारी कर आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों को खनन करते हुए पकड़कर सीज करने का कार्य किया गया है। खनन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के आदेश के अनुपालन में अवैध रूप से चल रहे मिट्टी के खनन सहित अन्य खनन को लेकर कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है। इसी कड़ी में निगरावठी गांव में सूचना प्राप्त हुई कि अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। जिसके चलते मौके से आधा दर्जन के करीब ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ सीज करने की कार्रवाई की गई है और यह अभियान लगातार चलता रहेगा। सरकार के राज्यसव को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती रहेगी। मिट्टी के खनन करने वाले लोगों को भी अल्टीमेटम दिया जाता है कि खनन को लेकर शासन की दी गई गाइडलाइन के अनुसार परमिशन करा ली जाए, नहीं तो अवैध खनन के मामले में शासन के आदेश और उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें