गाजियाबाद : प्लॉट विवाद में मारपीट व फायरिंग करने वाले दो लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के सिकरोडा गांव में बीती रात्रि प्लांट दिखाने के विवाद के मामले में जहां दो पक्षों द्वारा जमकर मारपीट में फायरिंग का मामला प्रकाश में आया था। वहीं पुलिस ने इस मामले में फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि 12.05.2025 को थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम सिकरोडा में सूचना मिली की दो पक्षों में एक प्लाट को ग्राहक को दिखाने को लेकर के विवाद में मारपीट, गाली गलौज व फायर किया गया। इस सूचना पर चौकी प्रभारी जेल द्वारा मौके पर जाकर कार्यवाही करते हुये दोनो पक्षों के व्यक्तियों के विरूद्व थाना मसूरी में फकरू, यासीन सहित 08 नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

विवेचना में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आबिद पुत्र स्व० इरशाद और मोहसीन पुत्र यामीन निवासी ग्राम सिकरोडा थाना मसूरी को गिरफ्तार किया गया। बाकी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये टीम का गठन कर गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़े : सीजफायर के बाद काठमांडू में आमने-सामने होंगे भारत-पाक के मंत्री, चीन भी रहेगा साथ

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…