गाजियाबाद : कमिश्नरेट में बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मी इधर से उधर

गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के आदेश पर कमिश्नरेट में कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। इसके अंतर्गत देहात के कई थानों को जहां एसएसआई मिले, वहीं कई एसीपी न्यायालय को पैरोकार भी मिले। यानी पुलिस व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य करने की हिदायत दी गई।

इसके अलावा दर्जनों सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को छह माह के लिए तीनों जोनों से पुलिस लाइन में सम्बद्ध किया गया है।

जानकारी के अनुसार, देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी द्वारा सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह को मोदीनगर से एसएसआई मोदीनगर बनाया गया। सब-इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार का लोनी तबादला निरस्त कर उन्हें वेव सिटी में एसएसआई बनाया गया। सब-इंस्पेक्टर कपिल कुमार को चौकी प्रभारी रावली से एसएसआई क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना बनाया गया। सब-इंस्पेक्टर सोमपाल को मोदीनगर में एसएसआई के आदेश को निरस्त करते हुए भोजपुर में एसएसआई बनाया गया।

सब-इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को थाना अंकुर विहार से उसी थाना क्षेत्र में एसएसआई बनाया गया। सब-इंस्पेक्टर संजीव कुमार त्यागी को थाना मुरादनगर से एसएसआई लोनी बनाया गया। सब-इंस्पेक्टर रविंदर कुमार को थाना लोनी बॉर्डर से उसी थाना क्षेत्र में एसएसआई बनाया गया। सब-इंस्पेक्टर योगेश कुमार को थाना मुरादनगर से चौकी प्रभारी रावली बनाया गया। सब-इंस्पेक्टर रोहित चौहान को थाना मुरादनगर से चौकी प्रभारी लालबाग थाना लोनी बॉर्डर बनाया गया।

हेड कांस्टेबल सुकर्मपाल को थाना मोदीनगर से हेड मोहर्रिर मालखाना मोदीनगर बनाया गया। हेड कांस्टेबल मनीष कुमार को थाना लोनी बॉर्डर से हेड मोहर्रिर मालखाना थाना लोनी बॉर्डर बनाया गया। हेड कांस्टेबल राम हरि को हेड मोहर्रिर थाना लोनी से एचएम क्राइम थाना मसूरी बनाया गया। हेड मोहर्रिर सचिन मोहन को थाना निवाड़ी से हेड मोहर्रिर मालखाना थाना निवाड़ी बनाया गया।

कांस्टेबल कुलदीप को थाना अंकुर विहार से न्यायालय एसीपी लोनी भेजा गया। कांस्टेबल शरद यादव को थाना लोनी बॉर्डर से न्यायालय एसीपी अंकुर विहार भेजा गया। कांस्टेबल नवीश कुमार को एसीपी कार्यालय मोदीनगर से एसीपी न्यायालय मोदीनगर भेजा गया। कांस्टेबल कुलदीप कुमार को थाना ट्रोनिका सिटी से एसीपी कार्यालय मोदीनगर भेजा गया।

इसके अलावा ट्रांस हिंडन जोन, देहात जोन और नगर जोन से 18 सब-इंस्पेक्टर, 32 हेड कांस्टेबल और 11 कांस्टेबल को छह माह के लिए लाइन में सम्बद्ध किया गया है। हालांकि कानून-व्यवस्था को मजबूत रखने के उद्देश्य से सभी के तबादले किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग

बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें