
गाजियाबाद: शासन के आदेश और पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद गाजियाबाद पुलिस पूरी तरह बदली बदली सी नजर आ रही है। गाजियाबाद पुलिस कावड़ यात्रा से आने वाले श्रद्धालुओं की मानवता को दर्शाते हुए बेहतर कार्य करती हुई दिखाई दे रही है। जहां पूर्व में निवाड़ी थाना प्रभारी द्वारा श्रद्धालुओं के हाथ पैर दबाकर मरहम पट्टी करने का कार्य किया था तो वही मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी अरुण कुमार की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल चौकी प्रभारी द्वारा कावड़ शिविर में पहुंचकर बाकायदा शृद्धा भाव से श्रद्धालुओं को खान-पान कराते हुए उनकी सेवा सत्कार भी कर रहे है। कांवड़ियों की इस तरह सेवा सत्कार देखकर श्रद्धालुओं ने पुलिस की जमकर प्रशंसा की है। दरअसल पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड के आदेश के बाद जिस तरह गाजियाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली बदली बदली से दिखाई दे रही है।
वही एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी के दिशा निर्देशन के बाद पुलिस कार्यप्रणाली में काफी बदलाव भी देखने को मिल रहा है। हालांकि सभी डीसीपी लेवल के अधिकारियों की गाइडलाइन और निर्देशन के बाद पुलिस कर्मचारी पूरी मानवता और सेवा सत्कार में लगे हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
अब आसमान से बरसेगी भारतीय फौज की ताकत : भारत आ रहा हवाई टैंक अपाचे.. इस सप्ताह से शुरु होगी डिलेवरी
https://bhaskardigital.com/now-the-power-of-indian-army-will-rain-from-the-sky-apache-air-tank-is-coming-to-india-delivery-will-start-from-this-week/
अखिलेश यादव के अलग रास्ते वाले तंज पर अनुरुद्धाचार्य का जवाब, ‘वो मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे…’
https://bhaskardigital.com/anuruddhacharya-reply-to-akhilesh-yadav-jibe-about-going-sepa