
गाजियाबाद। कावड़ यात्रा को सुगम और सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं जहां पूर्व में पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ द्वारा और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कावड़ रूट को लेकर निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा निर्देश देने का कार्य किया। वही एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर रखने के उद्देश्य से प्राचीन दुधेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार बता दें कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर अपराध एवं कानून-व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी द्वारा एसीपी कोतवाली एवं पुलिस बल के साथ आगामी कांवड़ यात्रा एवं श्रावण माह के दृष्टिगत दूधेश्वरनाथ मन्दिर पर आने वाले दर्शानार्थी एवं श्रृद्धालुओं के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।