गाजियाबाद: सेक्स रैकेट पर चला पुलिस का हंटर, संचालिका समेत तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद । कौशाम्बी पुलिस ने शनिवार को वैशाली सेक्टर-पांच के एक मकान में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। खास बात यह है कि इस रैकेट का संचालन एक महिला कर रही थी। एक ग्राहक समेत तीन लाेगाें को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस धंधे में शामिल तीन महिलाओं का रेस्क्यू भी किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कौशाम्बी पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर वैशाली सेक्टर पांच के एक मकान में छापा मारा। यहां से पुलिस ने राजीवनगर निवासी जाहिद, लक्ष्मीनगर निवासी गोमतेश और संचालिका को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में तीन पीड़ित महिलाओं का रेस्कयू किया गया।

पीड़ित महिलाओं से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि संचालिका काम दिलाने के बहाने से उन्हें यहां लेकर आयी थी। इसके बाद उनसे अनैतिक देह व्यापार कराया जाता था। इस कार्य से मिलने वाली राशि से सभी महिलाओं का भरण पोषण होता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन