गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने की समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश

गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ लगातार कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते आ रहे हैं। आमजन की समस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से गाइडलाइन भी जारी की गई है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की रूपरेखा तैयार की।

विवेचनाओं को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए कि विवेचनाओं में गुणवत्ता के साथ-साथ साक्ष्य संकलन पर विशेष ध्यान दिया जाए। पुलिस कार्यालय में सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के अनुसार, बैठक में मुख्य मुद्दे आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था रहे। इस समीक्षा बैठक में एडिशनल पुलिस कमिश्नर (अपराध एवं कानून-व्यवस्था) आलोक प्रियदर्शी, सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी मौजूद रहे।

बैठक में पुलिस कमिश्नर ने त्यौहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए

संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की जाए तथा बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए।

यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी लगाने तथा सड़कों पर अवैध पार्किंग और जाम की स्थिति पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गश्त एवं चेकिंग को और सघन किया जाए। संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए और आधुनिक तकनीकी संसाधनों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

थानों पर पंजीकृत मुकदमों का गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध एवं साक्ष्यों के आधार पर निस्तारण कराया जाए।

सीसीटीवी कैमरों की मदद से प्रत्येक संवेदनशील स्थान पर विशेष निगरानी रखी जाए।

पुलिस कमिश्नर ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपराध नियंत्रण को अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी मानते हुए समर्पण भाव से कार्य करें तथा किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा न जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें