
गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ कौशांबी थाने पहुंचे और अभिलेखों की जांच करते हुए हवालात का भी निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही पुलिस कर्मचारियों से बातचीत कर कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए गए।
जानकारी के अनुसार, पुलिस कमिश्नर ने बीती रात्रि थाना कौशांबी क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने वेव कट ड्यूटी प्वॉइंट पर तैनात पुलिस बल की उपस्थिति, सतर्कता एवं कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यातायात एवं आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने और पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस बल को बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों पर नजर रखने तथा आवश्यकतानुसार चेकिंग करने के लिए भी कहा गया। आमजन से संवाद स्थापित कर उनकी सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को अच्छी वर्दी पहनने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी कौशांबी को जनता केंद्रित पुलिसिंग की दिशा में आगंतुकों, शिकायतकर्ताओं के साथ मृदुल व्यवहार रखने तथा उनकी शिकायतों पर त्वरित एवं तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनकी ड्यूटी, समयबद्ध रिस्पॉन्स और कार्यप्रणाली का अवलोकन किया गया। पुलिसकर्मियों को सतर्कता और मुस्तैदी से ड्यूटी करने, जनता की कॉल्स पर शीघ्र प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने तथा नागरिकों को त्वरित सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल