गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नर ने बदल डाले एसीपी के कार्यक्षेत्र, थाना प्रभारी भी बदले, यहां देखें सूची

  • कमिश्नरेट में यातायात को भी तीन जोन में बांटा
  • तीन एसीपी देखेंगे अब ट्रैफिक की जिम्मेदारी
  • कविनगर नन्दग्राम भोजपुर लिंकरोड क्रोसिंग और कोतवाली नगर के बदले प्रभारी

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ द्वारा कानून व्यवस्था और लॉ एंड ऑर्डर, ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए जनहित में पुलिस विभाग में तबादले किए गए हैं। कुछ एसीपी के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया गया तो वहीं कुछ थाना प्रभारी के कार्य क्षेत्र में फेरबदल कर कुछ नए थाना प्रभारी को नई जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि कई दिनों से चल रही इस तबादला प्रक्रिया को आखिर गुरुवार के शाम को अमलीजामा पहनाया गया है। चार एसीपी के कार्य क्षेत्र में फेरबदल कर दिया गया।

वहीं यातायात को भी अब जोन में बांटा गया है। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के उद्देश्य से कमिश्नरेट में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के तबादला किए गए हैं। जहां मोदीनगर के एसीपी ज्ञान प्रकाश राय को अंकुर विहार सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है।

अमित सक्सेना को मोदीनगर सर्किल की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद को यातायात प्रथम की जिम्मेदारी दी गई है। एसीपी सूर्य बली मौर्य हिंडन सुरक्षा एवं एसीपी द्वितीय यातायात का पद भी संभालेंगे। एसीपी अजय कुमार सिंह को अंकुर विहार से हटाकर कार्यालय और यातायात तृतीय का प्रभार दिया गया है। एसीपी श्रीमती उपासना पाण्डेय को कानून व्यवस्था, सुरक्षा/हिण्डन एयरपोर्ट सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

पुलिस कमिश्नर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा थाना प्रभारी नंदग्राम धर्मपाल सिंह को नगर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक क्राइम मसूरी योगेंद्र पवार को थाना अंकुर विहार का प्रभारी बनाया गया है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर के यहां वाचक के पद पर तैनात इंस्पेक्टर अरविंद पाठक को थाना लिंक रोड की जिम्मेदारी दी गई है। नगर कोतवाली में थाना प्रभारी के पद पर तैनात अनुराग शर्मा अब कविनगर थाना के थाना अध्यक्ष होंगे। पुलिस कार्यालय में तैनात वाचक इंस्पेक्टर उमेश कुमार को थाना नंदग्राम का प्रभारी बनाया गया है। साहिबाबादथाने में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर तैनात इंस्पेक्टर मनोज कुमार को एएचटीयू की जिम्मेदारी दी गई है।

कावड़ सेल में रहे चंद्रकांत पांडे को वाचन के तौर पर कार्यालय में तैनाती मिली है। कविनगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक अब ट्रांस हिंडन जोन डीसीपी के वाचक होंगे। वेव सिटी थाने में तैनात उपनिरीक्षक सरिता देवी को क्रॉसिंग थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। चौकी प्रभारी अभय खंड उप निरीक्षक सचिन कुमार को थाना भोजपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है । अंकुर विहार के थाना प्रभारी रहे उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह कंबोज को लाइन भेजा गया है। जनहित व कानून व्यवस्था को बेहतर रखने और जनता हित में ट्रांसफर किए गए हैं।

थाना प्रभारी के बदलवा की सूची

ज्ञान प्रकाश राय
सहायक पुलिस आयुक्त, मोदीनगर
सहायक पुलिस आयुक्त, अंकुर विहार

अमित सक्सेना
सहायक पुलिस आयुक्त, कार्यालय
सहायक पुलिस आयुक्त, मोदीनगर

जियाउद्दीन अहमद
सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात
सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात प्रथम

सूर्यबली मौर्य
सहायक पुलिस आयुक्त, सुरक्षा/हिण्डन एयरपोर्ट सुरक्षा
सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध एवं सहायक पुलिस आयुक्त यातायात द्वितीय का अतिरिक्त प्रभार

अजय कुमार सिंह
सहायक पुलिस आयुक्त, अंकुर विहार
सहायक पुलिस आयुक्त, कार्यालय एवं सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात तृतीय का अतिरिक्त प्रभार

श्रीमती उपासना पाण्डेय
सहायक पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था

सहायक पुलिस आयुक्त, सुरक्षा/हिण्डन एयरपोर्ट सुरक्षा

निरीक्षक अरविन्द पाठक
वाचक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, अपराध एवं कानून व्यवस्था

थाना प्रभारी लिंकरोड

निरीक्षक योगेन्द्र पंवार
अतिरिक्त निरीक्षक थाना मसूरी

थाना प्रभारी अंकुर विहार

निरीक्षक अनुराग शर्मा
थाना प्रभारी कोतवाली

थाना प्रभारी कविनगर

निरीक्षक धर्मपाल
थाना प्रभारी नन्दग्राम

थाना प्रभारी कोतवाली

निरीक्षक उमेश कुमार
वाचक, पुलिस आयुक्त

थाना प्रभारी नन्दग्राम

निरीक्षक मनोज कुमार
अतिरिक्त निरीक्षक साहिबाबाद

थाना प्रभारी ए०एच०टी०यू०

निरीक्षक चन्द्रकान्त पाण्डेय
प्रभारी कांवड सेल

वाचक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, अपराध एवं कानून व्यवस्था

निरीक्षक योगेन्द्र मलिक
थाना प्रभारी कविनगर

वाचक, पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिण्डन

उ०नि० श्रीमती सरिता देवी
व०उ०नि० थाना वेवसिटी

थानाध्यक्ष क्रॉसिंग रिपब्लिक

उ०नि० सचिन कुमार
चौकी प्रभारी अभयखंड

थानाध्यक्ष भोजपुर

उ०नि० रविन्द्र सिंह कम्बोज
थानाध्यक्ष अंकुर विहार
पुलिस लाइन्स

यह भी पढ़े : पीडीए की पाठशाला! A फाॅर अखिलेश, B फॉर बाबा साहेब तो D फौर डिंपल; भाजपा ने कसा तंज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल