
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर द्वारा जीरो टॉलरेंस पर नीति अपनाते हुए भ्रष्टाचार से जुड़े पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फीडबैक सेल के द्वारा जांच पड़ताल में लापरवाही बरतने और वादियों से अच्छा व्यवहार न करने के चलते छह पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड करने का कार्य किया गया।
पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड के अनुसार कमिश्नरेट पुलिस द्वारा नागरिक सेवा में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स नीति को साकार करने की दिशा में कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। बता दें कि पुलिस कर्मी पुष्पेन्द्र सिरोही तैनाती थाना लोनी बॉर्डर का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप कॉल से ऑटो चालकों से पैसा बांधने की वार्ता करने का ऑडियो वायरल हुआ। जिसका संज्ञान लेते हुए डीसीपी देहात एवं एडीसीपी ट्रैफिक द्वारा पुलिसकर्मी के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की गई है।
हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार तैनाती यातायात का आईएमएस कॉलेज के सामने ड्युटी पर रहते हुए स्कूटी के पीछे बैठकर ऑटो का पीछा करने का वीडियो वायरल हुआ । जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मी के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की गई है।
कमिश्नरेट में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति एवं फीडबैक सेल पर प्राप्त प्रतिक्रियाओं के दृष्टिगत छह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा नागरिक सेवा में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति को साकार करने की दिशा में कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए फीडबैक सेल एवं कमाण्ड कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गई। जिसके अन्तर्गत पुलिस सेवाओं एवं पुलिसकर्मियों के व्यवहार के सम्बन्ध में प्रतिक्रिया प्राप्त की जाती है। फीडबैक सेल पर प्राप्त सभी प्रतिक्रियाओं को गम्भीरता से लिया जा रहा है।
इसी कड़ी में 18.09.2025 को विभिन्न प्रकरणों में फीडबैक सेल पर प्राप्त नकारात्मक प्रतिक्रियाओं के चलते छह पुलिसकर्मियों सब इंस्पेक्टर ऋषभ शुक्ला थाना मधुबन बापूधाम और सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार थाना कौशांबी को निलिम्बित कर दिया गया उनके साथ ही हेडकॉन्स्टेबल संदीप मलिक थाना मधुबन बापूधाम, कॉन्स्टेबल अबधेश चौधरी थाना कोतवाली नगर, कॉन्स्टेबल दलबीर सिंह थाना मधुबन बापूधाम, कॉन्स्टेबल शाहनवाज थाना मधुबन बापूधाम जिनके खिलाफ नकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मियों के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की गई है।
पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में स्थापित फीडबैक सेल पुलिस के कार्यों का मूल्याकंन करने में कारगर साबित हो रही है। यह सेल पुलिस एवं नागरिकों के बीच एक अच्छा कार्य कर रही है, जिसमें नागरिक बिना किसी भय व औपचारिकता के अपने सुझाव साझा कर रहे हैं।
गाजियाबाद पुलिस नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उत्तरने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी भ्रष्ट गतिविधि के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति निरन्तर जारी है। पारदर्शी, उत्तरदायी एवं जवाबदेह पुलिसिंग ही हमारा लक्ष्य है। नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के साथ किसी भी भ्रष्ट गतिविधि के प्रति जीरो टॉलरेन्स नीति निरन्तर जारी है। पारदर्शी, उत्तरदायी एवं जवाबदेह पुलिसिंग ही हमारा लक्ष्य है।
यह भी पढ़े : Bihar Politics : प्रशांत किशोर ने NDA के चार बड़े नेताओं पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जानिए कौन हैं नेता?