गाजियाबाद : इंदिरापुरम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी घायल

गाजियाबाद । इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में विगत दिवस गन पॉइंट पर एक स्कूटी सवार व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए बैग लूटकर भागने वाले तीन बदमाशों के साथ ट्रांस हिंडन जोन की स्वाट टीम व इंदिरापुरम पुलिस की मुठभेड़ का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने मुठभेड़ में तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। वहीं दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, लूट के 5 लाख रुपये नगद व घटना में इस्तेमाल एक बाइक बरामद की है।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरापुरम थाना इलाके में लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम के लिए स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा सघन चेकिंग के दौरान वसुंधरा टी पाईंट ग्रीन बेल्ट के पास रेलवे लाइन अंडरपास की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया। किंतु मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक नहीं रुके तथा मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर वसुंधरा सेक्टर दो-ए की ओर कच्चे जंगल वाले रास्ते की तरफ भागने लगे।

पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल का पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दोनों व्यक्तियों ने अपने हाथों में तमंचा लहराते हुए पीछा कर रही पुलिस को धमकाते हुए कहा कि हमें पकड़ने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। इस पर पुलिस द्वारा ललकारते हुए घेराबंदी करने के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवकों से समर्पण के लिए कहा गया तो बदमाशों द्वारा जल्दबाजी व भागने की हड़बड़ी में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई।

पुलिस द्वारा बदमाशों को पकड़ने के दौरान बदमाशों ने बचकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्यवाही की और पुलिस बल का प्रयोग करते हुए फायर कर रहे बदमाशों पर जवाबी फायर किया।

जिसमें दो बदमाश मुकुल पुत्र नेपाल सिंह व सुरेन्द्र पुत्र सुक्कन के पैरों में गोली लगी, जिससे दोनों बदमाश घायल होकर नीचे गिर गए। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। मौके का फायदा उठाकर भागने का प्रयास कर रहे तीसरे बदमाश आकाश पुत्र राजा को पुलिस ने मौके पर दौड़कर पकड़ लिया।

पुलिस ने तीनों बदमाशों से दो तमंचे, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, लूट के पांच लाख रुपये नगद व एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

पूछताछ के दौरान मुकुल ने बताया कि 14.07.2025 को रात करीब 10:30 बजे कनावनी से हिंडन बैराज की ओर जाने वाले पुस्ता रोड पर स्कूटी सवार प्रवेश विश्नोई के साथ बड़ी धनराशि को लूटने की घटना की थी। इस घटना में हमारे साथ अन्य कुछ साथी भी शामिल थे, जो अलग-अलग रास्तों पर प्रवेश विश्नोई की रैकी कर रहे थे। मैं व नितेश प्रवेश विश्नोई की कनावनी में क्लाउड 9 सोसाइटी में ग्रॉसरी की दुकान पर काम करते हैं। प्रवेश विश्नोई द्वारा भारी मात्रा में नगद धनराशि ले जाने की बात हमने इस घटना में शामिल अपने अन्य साथियों को बताई थी। हमारे कब्जे से बरामद 5 लाख रुपये उसी लूट की घटना के रुपये हैं। शेष रुपये हमारे अन्य साथियों के पास हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत