
- विजयनगर पुलिस पर गंभीर आरोप
Ghaziabad : एक बार फिर अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना देकर पुलिस के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं । अधिवक्ताओं का आरोप है कि विजयनगर पुलिस द्वारा अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जो कि कानून अपराध है। वकीलों का आरोप है कि जब तक थाना प्रभारी को नहीं हटाया जाता तब तक वह धरना देते रहेंगे । जानकारी के अनुसार बता दें कि कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं का एक समूह धरने पर बैठ गया है। धरने पर बैठे अधिवक्ताओं ने विजय नगर थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ित अधिवक्ता विपिन कुमार का आरोप है कि 24 अगस्त 2025 को एक दम्पत्ति विवाद के मामले में सुबह करीब 11:15 बजे वे थाने पहुंचे थे। पहले उन्होंने एसएसआई से बातचीत की और उसके बाद एसएचओ के दफ्तर में बिना अनुमति प्रवेश कर गए। इसी दौरान आरोप है कि एसएचओ ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और फिर 6 दारोगाओं व 7-8 सिपाहियों के साथ मिलकर उन्हें मुंशी के कमरे में घसीट ले गए। वहां उनके साथ लात-घूसों और फट्टों से बेरहमी से मारपीट की गई तथा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
पीड़ित अधिवक्ता विपिन कुमार का आरोप है कि पुलिसकर्मियों की इस हरकत ने कानून व्यवस्था की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। अधिवक्ताओं ने एसएचओ और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मामले के सामने आने के बाद कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और बड़ी संख्या में वकील धरने पर बैठ गए।
